

प्रेमी युगल फरारी में काट रहे थे कोरनटाइन… प्लान तो बहुत अच्छा था लेकिन कहते हैं ना जब समय खराब हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है… सूत्रों के हवाले से ख़बर मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर जहां पर एक प्रेमी युगल एक दूसरे से बेहद ज्यादा प्यार करता था जो एक दूसरे के बगैर बिल्कुल भी नहीं रह सकता था एक साथ जीने मरने की कसमें जो खाई थी इसी कड़ी में बीच में आ जाता है


कोरोनावायरस जिसकी वजह से दोनों का मिलना दुश्वार हो गया था प्रेमी युगल एक दूसरे से इतना प्यार करते थे कि वह एक दूसरे के बगैर रह नहीं पा रहे थे लेकिन कोरोनावायरस नामक विलेन ने इनकी प्रेम कहानी में फुलस्टॉप लगा दिया और प्रेम कहानी में क्लाइमेक्स बनकर लॉक डाउन हो जाता है जिससे परेशान प्रेमी युगलों को ऐसा लगा कि कोरोनावायरस के चलते उनका प्रेम परवान नहीं चढ़ पाएगा इसके बाद उन्होंने जो प्लान बनाया वह अपने आप में सबको चौंकाने वाला था प्लान था लॉक डाउन के दौरान घर से भागने का… प्रेमी युगल लॉक डाउन के दौरान भाग निकलते हैं शाहजहांपुर से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर… प्रेमी युगल बेहद अच्छे से जानते थे कि वह जैसे ही सीमा पार करेंगे उन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ा तो जाएगा लेकिन साथ में दोनों को ही 14 दिनों के लिए कोरनटाइन भी कर दिया जाएगा फिर क्या था प्रेमी युगल ने अपने प्लान के अनुसार उत्तराखंड में अपने मिलने वाले के घर दस्तक दी वह अच्छे से जानते थे कि उनकी कोई ना कोई शिकायत जरूर कर देगा इसके बाद उन्हें पुलिस विभाग कोरनटाइन के लिए 14 दिनों के लिए साथ में भेज देगा और हुआ भी ऐसे ही पिछले 3 दिन से पुलिस के गिरफ्त में आकर साथ में कोरनटाइन एक ही बिल्डिंग में कर दिए गये लेकिन इस प्लान की भनक शाहजहांपुर पुलिस को लग गई जिसके बाद पुलिस उधम सिंह नगर पहुंच जाती है खटीमा थाने से उक्त प्रेमी युगल को अपने साथ ले जाने के लिए कार्यवाही शुरु कर देती है क्योंकि मुकदमा शाहजहांपुर में लिखा जा चुका है तो उत्तराखंड पुलिस उक्त प्रेमी युगल को सौपने की तैयारी कर रही है जिसे सोशल डिस्टेंस के तहत शहजानपुर ले जाया जाएगा और आगे की कार्यवाही की जाएगी..