

रुद्रपुर। रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में बटने वाली मुख्यमंत्री राहत राशन किट एक बार फिर विवादों में रुद्रपुर के वार्ड नंबर 13 दूधिया नगर में आज कुछ चहेतों को राहत राशन किट बांटने की सूचना पर जब मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे तो एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया, स्थानीय लोगों का साफ तौर पर कहना था कि उन्हें इस राहत राशन किट के साथ मात्र 1 लीटर रिफाइंड तेल दिया जा रहा है जबकि नगर निगम के टेंडर के अनुसार एक राहत राशन किट के साथ 2 लीटर रिफाइंड तेल देना सुनिश्चित है।
आप भी सुनिए वार्ड नंबर 13 के लोगों की बात कैसे हैं यहां लोग परेशान।।।
वही जब इस पूरे मामले में लोकजन टुडे संवाददाता ने खाद्यान्न सामग्री बांट रहे कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि भूलवश उनसे यह गलती हुई थी उन्हें यह जानकारी थी कि 1 लीटर रिफाइंड ही इस राहत राशन किट के साथ देना है लेकिन जब लोगों ने शिकायत की तो नगर निगम के उच्च अधिकारियों ने आदेश दिया कि 1 लीटर और रिफाइंड तेल राहत किट के साथ दिया जाए जिसके बाद करीब 2 से 3 घंटे के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने को घर-घर जाकर 1 किलो रिफाइंड पुनः दिया।