देहरादून।।
अनुग्रह परिवार ने मदद को बढ़ाया हाँथ।।
शहर भर से 600 गरीब परिवारों की ली जिम्मेदारी।।
सभी गरीब परिवारों के घर में एक-एक महीने का राशन करवा रहे उपलब्ध।।
लॉकडाउन रहने तक अनुग्रह परिवार ने मदद की उठाई जिम्मेदारी।।
दून के पुलिस थानों से संपर्क कर भी पहुँचा रहे मदद।।
शहर भर में अनुग्रह परिवार की 200 से ज्यादा टीम मदद के लिए सक्रिय।।