बाजपुर कांग्रेस ने संभाली कमान, खोला मोर्चा।
राहुल सक्सेना, लोकजन टुडे, बाज़पुर।
बाज़पुर। बहुचर्चित भूमि प्रकरण की गुत्थी सुलझने का नाम ही नही ले रही है अब एक बार फिर भूमि प्रकरण की चिंगारी भड़कना शुरू हो गयी है जिसकी कमान बाज़पुर के कांग्रेस पार्टी ने संभाली है। जिसको लेकर प्रथम चरण में जबाब दो कार्यक्रम के अनुसार बाज़पुर तहसील गेट पर धरना प्रदर्शन किया है और दरी बिछाकर संयुक्त रूप से सांकेतिक धरना दिया गया।
पको बता दें कि बाजपुर क्षेत्र के 20 गांवों व नगरीय क्षेत्र के किसानों, मजदूरों व व्यापारियों से भूमिधरी का अधिकार छीनकर अन्याय किया गया हैं। कांग्रेसियो ने अब इस भूमि प्रकरण का वीणा लेते हुए आन्दोलन की शुरुबाद कर दी है। उन्होंने कहा है कि प्रभावितों को उनका हक दिलाने के लिए वह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। क्षेत्रवासियों के सहयोग से इस आंदोलन की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि दो से पांच जून तक सभी सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल व प्रबुद्ध लोगों से पत्र व्यवहार, छह जून को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के कार्यालय के सामने, 7 जून को कैबिनेट मंत्री अरविद पांडेय के कैंप कार्यालय, आवास पर, 8 जून को सांसद अजय भट्ट के घर के सामने, 9 जून को जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर के कार्यालय परिसर में जवाब दो धरना दिया जाएगा। 11 जून से आंदोलन का दूसरा चरण नींद हराम कार्यक्रम के रूप में प्रारंभ होगा। इसकी रूपरेखा बनाकर सभी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की नींद हराम की जाएगी…..