खेत में गेहूं काटने के लिए गया था किसान
लोकजन टुडे: तनुज वालिया: रूडकी। भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में एक किसान की सेमल के पेड़ के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब गुरुवार शाम तेज आंधी के चलते सेमल का पेड़ उखड़ कर किसान पर गिर गया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
भगवानपुरा क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव निवासी फरमान ( 50 ) पुत्र शब्बीर किसान है। गुरुवार की शाम फरमान खेत में गेहूं काटने के लिए गया था। इसी दौरान देर शाम 7 बजे तेज आंधी चली । इसी बीच खेत मे खड़ा एक सेमल के पेड़ उखड़कर किसान के ऊपर गिर गया। जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई । जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत में पहुंचे। खेत मे फरमान पेड़ के नीचे दबा हुआ मिला। परिजनों ने उसे पेड़ के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुँची औऱ मामले की जानकारी ली। फरमान का शव परिजन गांव में ले गए। भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि सेमल के पेड़ के नीचे दबने से किसान की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।