सलमान मलिक
जमात से लौटे जमातियों को मित्र पुलिस का बड़ा उपहार…


पिरान कलियर गेस्ट हाउस में 14 दिन के लिए क्वोरनटाइन किए गए 450 से अधिक जमातियों को मित्र पुलिस ने बाँटी कुरआन शरीफ, जमातियों की मांग पर बाँटी गई रुड़की सीओ चन्दन सिंह बिष्ट की ओर से कुरआन मजीद, मित्र पुलिस के इस उपहार से मुस्लिम धर्म गुरुओं ने की सराहना।