लोकजन टुडे: तनुज वालिया: रूडकी। हरिद्वार रोड पर माजरा गांव में हाईवे किनारे रामवीर सिंह की आटा चक्की है। बुधवार की रात 2 बजे कंटेनर अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर से टकरा गया इसके बाद दुकान में घुस गया। जिससे बिजली की लाइन टूट गयी। गनीमत यह रही कि जिस समय लाइन टूटी उस समय बिजली नही थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुच कंटेनर को वहाँ से हटवाया।