जीवनदायिनी कहे जाने वाली उत्तराखंड एसडीआरएफ सातों दिन चौबीसों घंटे मुस्तैद रहती है एसडीआरएफ की मुस्तैदी का प्रमाण आज रात का घटनाक्रम है यदि एसडीआरएफ मुस्तैदी नहीं दिखाती तो कुछ भी हो सकता था रात 12:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि सहस्त्रधारा शिखर फॉल के नजदीक एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद तुरंत एसडीआरएफ को मौके पर भेजा गया
एसडीआरएफ के द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा गया जिसके बाद रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और दोनों घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया फिलहाल अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है ओर दोनों घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं
नाम घायल 1.अजय लखेड़ा उम्र 23 वर्ष RO.टिहरी गढ़वाल ।2.नितिन सती उम्र 24 वर्ष RO नारायण बगड चमोली ।