इसे कहते हैं जिंदगी जिंदाबाद जो जिंदगी किसी मजबूर के काम आए।
राजीव/ लोकजन टुडे/ ब्यूरो।
रुद्रपुर। लॉकडाउन लागू होने के बाद से रुद्रपुर के सिडकुल में फंसे सैकड़ों ट्रक ड्राइवरों को जिंदगी जिंदाबाद संस्था खाना खिला कर अपना फर्ज अदा कर रही है,
ऐसी मुश्किल की घड़ी में जहां देश में लॉकडाउन कर दिया गया है इस आपातकाल में जिंदगी जिंदाबाद के टीम जरूरतमंदों को जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है,
जिंदगी जिंदाबाद के संस्थापक करमजीत सिंह चन्ना और उनके वॉलिंटियर लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं इस हालातों में भी जिंदगी जिंदाबाद के टीम पुलिसकर्मियों, मीडिया कर्मियों और अधिकारियों का थर्मल स्क्रीनिंग टेस्ट करने के साथ ही सैनिटाइज करती है गाड़ियों को सैनिटाइज करते हैं,
लोकजन टूडे जिंदगी जिंदाबाद टीम को सलूट करता है एक और जहां पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है वहीं दूसरी ओर जिंदगी जिंदाबाद के संस्थापक करमजीत सिंह चाना और उनके वॉलिंटियर्स घर से निकल कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं और जरूरतमंद लोगों को जरूरत का सामान पहुंचा रहे हैं।