देहरादून।।
मृतक राजेेश सूरी की बहन रीटा सूरी को मिला सम्मान।।
संपूर्ण महिला अधिवक्ता संघ द्वारा रीटा सूरी को किया गया सम्मानित।।
सामाजिक डेवलोपमेन्ट की चैयरमेन हरिप्रिया ने भेजा सम्मान पत्र।।
देश हित में समाज के लिए ईमानदारी और निष्ठा से रीटा सूरी कर रही काम।।
कोरोना संक्रमण के चलते भी नही थमे न्याय की लड़ाई के कदम।।
एक योद्धा की तरह कोरोना महामारी में भी डटी रही अकेली महिला।।
7 हजार अंगेलिया सोसायटी की भूमि राज्य सरकार में करवा चुकी है निहित।।
निष्ठा और ईमानदारी से फिर खुलवाई दौलतराम ट्रस्ट घोटाले की जाँच।।
इसीलिए पूरे उत्तराखंड से सिर्फ चुना गया रीटा सूरी का नाम।।