कुलदीप रावत
उत्तराखंड के चार जिलों में चल रहा बड़ा रेस्क्यू
उत्तराखंड में केमिकल आपदा जैसी घटनाओं को निपटने के लिए आज 4 जिलों में मॉक ड्रिल चलाया गया और देहरादून सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम से इस पर निगरानी रखी गई जिसमें एनडीआरएफ। के
साथ-साथ। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस। पैरामिलिट्री एयर फोर्स के आला अधिकारी मौजूद रहे
एनडीएमए द्वारा चलाई जा रही यह एक “Mock exercise” है। जिसमें सभी विभागों के बीच समन्वय औऱ कितनी तेज़ी से राहत बचाव कार्य किया जा सकता है यह चैक किया जा रहा है। ताकि भविष्य में कभी इस तरह की घटनाएं होती है तो कम से कम समय में राहत बचाव कार्य शुरू हो सके और उससे समय पर निपटा जा सके।