रुद्रपुर के दिल्ली रोड पर कुछ बिगड़ैल कार सवार युवकों को चल पास ना देने एक कैंटर चालक को भारी पड़ गया।
राजीव , लोकजन टुडे / रुद्रपुर।
रुद्रपुर। पुलिस-प्रशासन और सीपीयू को ठेंगा दिखाते हुए इन बिगड़ैल कार चालक युवकों ने पहले तो कैंटर को ओवरटेक कर हाईवे पर ही रोक दिया और बाद में कैंटर चालक की जमकर पिटाई कर दी।
उधर पास से गुजरने वाले कुछ वाहन चालकों ने इन बिगड़ैल युवकों के गुंडई की पूरी वारदात को अपने कैमरे में कैद कर लिया
फिलहाल इस पूरे मामले पर आज कैंटर चालक की तहरीर पर पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
देखिये वीडियो।
साथ ही पुलिस युवकों द्वारा कैंटर चालक की पिटाई के वीडियो के माध्यम से अब आरोपी युवक को तस्दीक कर रही है.
इस पूरे मामले पर एएसपी देवेंद्र पिंचा का यह कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।