एक्सक्लुसिव! राजीव चावला। रुद्रपुर।लोकजन टुडे
रुद्रपुर। गरीब दुकानदारो से अक्गिर कैसे गुंडई करके उनसे जबरन मनमाने रुपये वसूले जा रहे है यह आप अंदाजा इस वीडियो से लगा सकते है।
यह मनमानी ढंग से दुकानदारों से वसूली करने वाले दबंग ठेकेदारो की वीडियो रुद्रपुर में चल रहे अटरिया मेले की है।
जहा मेले में दूर दराज से आकर दुकान लगाने वालो से कैसे गुंडई करते हुए ठेकेदार लाइट का मनमाना पैसा जबरन वसूल रहे है।
एक और आस्था का दरबार और दूसरी और मनमानी लूट।
आखिर किसके संरक्षण में लूट का यह खुल्लेआम खेल चल रहा है। आखिर किसका सरंक्षण प्राप्त है इन ठेकेदारो को जिसके दम पर यह जबरन गुंडई पर उतारू है।
वही इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से कतराते और बचते नज़र आ रहे है। क्यों कि वीडियो में साफ साफ सच जो बयां हो रहा है।