कुलदीप रावत
LokJan Today:उत्तराखंड सरकार वर्ष 2018 में इन्वेस्टर सम्मिट करवाने के बाद एक और आयोजन करवाने की तैयारी में है वर्ष 2018 में हुआ यह इन्वेस्टर्स समिट पूरी तरह से सफल नही रहा इतने बड़े आयोजन के बावजूद भी कोई बड़ा निवेश उत्तराखंड सरकार राज्य में लाने में कामयाब नहीं हो पाई है 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी बड़ा इन्वेस्टमेंट धरातल पर नहीं उतर पाए हैं 16 महीने बीत चुके हैं लेकिन सरकार यह अभी तक भी नहीं बता पाई है की इन्वेस्टर्स समिट के बाद राज्य में जो निवेश हुआ है उससे अभी तक कितने लोगों को रोजगार मिल पाया है हालांकि सरकार ने निवेशकों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया इस प्रयास में करोड़ों रुपए भी खर्च कर दिए अब उसके बाद एक बार सरकार फिर निवेशकों को लुभाने के लिए एक और कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है
किसी भी सरकार के लिए सबसे ज्यादा चुनौती का काम राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है उत्तराखंड में रोजगार की समस्या के कारण पहाड़ों से लोग लगातार पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं इसी समस्या का समाधान करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने अपने अधिकारियों को राज्य में ऐसे बड़े आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं जिनसे राज्य की जनता को रोजगार मिल सके इन बड़े आयोजनों में बड़ा निवेश भी होगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा राज्य के मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तराखंड में एडवेंचर्स के लिए बेहतर परिस्थितियां हैं और इसी को देखते हुए मार्च के महीने में सरकार एक एडवेंचर समित रामनगर नैनीताल में कराने जा रही है जिसमें देश विदेश में एडवेंचर्स से जुड़े कई लोगों को इस समिट में आमंत्रित किया जाएगा इसके साथ ही साथ राज्य में आने वाले दिनों में ऋषिकेश और हरिद्वार में कई और आयोजन सरकार की तरफ से किए जाएंगे हालांकि यह बड़ा सवाल है कि प्रदेश में इतने बड़े इन्वेस्टर समिट होने के बाद भी अभी तक कोई बड़ी कामयाबी सरकार को नहीं मिल पाई है ऐसे में सिर्फ इवेंट के सहारे कैसे राज्य में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के साधन बढ़ेंगे यह सरकार को अवश्य सोचना होगा