संवदाता – सुशील कुमार झा
रात के समय चोर मंगलोर रोड से ईंटो से भरी ट्राली चोरी कर ले गए है। ट्राली में पांच हजार ईंट भरी थी । पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है इस ट्रॉली चोरी से एक सप्ताह पहले भी एक खाली ट्राली चोरी हो चुकी है। पुलिस मामले की तबतीस में जुटी है
टांडा भनहेड़ा निवासी कामिल पुत्र नत्थू शनिवार की शाम एक भट्टे से पांच हजार ईंट भरकर लंढौरा मंगलोर रोड पर खड़ी करके घर चला गया था । वही पर छह ईंटो से भरी ट्राली ओर भी खड़ी थी।रात के समय चोर ईंटो से भरी ट्राली को चोरी कर ले गए। सुबह तीन बजे जब कामिल ट्रेक्टर लेकर खड़ी ट्रोली के पास पहुंचा तो ट्राली वँहा से गायब थी।जिसकी सूचना रात में ही उसने पुलिस को दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने अन्य ट्रेक्टर चालको से ट्राली के बारे में पता किया ।लेकिन कोई सुराग हाथ नही लग पाया। सुबह पुलिस रोड पर लगे सी सी टी वी कैमरे भी चेक किये।एक सप्ताह में चोरी की यह दूसरी वारदात है पुलिस ने अभी अमीर आलम का भी मुकदमा दर्ज नही किया है ।अब चोरी की यह दूसरी घटना सामने आ गई है।