देहरादून।।
मालदेवता में पर्यटन विभाग की छापेमारी।।
अवैध तरीके से संचालित होते पाए गए पैराग्लाइडिंग संचालक।।
नियमों को ताक पर रख पर्यटकों की जान से कर रहे थे खिलवाड़।।
पर्यटन विभाग की टीम ने की संचालक के खिलाफ कार्यवाही।।।
पर्यटन मुख्यालय को भी भेजी कार्यवाही के लिए विस्तृत रिपोर्ट।।।
उत्तराखण्ड प्रदेश एक पर्यटक स्थल है जहाँ देश और दुनिया भर से पर्यटक एडवेंचर का लुत्फ उठाने आते है.. लेकिन पैसों के लालच में कई संचालक नियमों को ताक पर रख सरकारी पैसा बचाने और मानकों की अनदेखी कर पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर रहे है.. ऐसा ही मामला मालदेवता इलाके में तब सामने आया जब पर्यटन विभाग की टीम निरीक्षण के लिए पहुँची ..जी हां देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में टेम्पल पायलट के नाम से पैराग्लाइडिंग करवा रहे संचालक के द्वारा सभी मानकों को दरकिनार कर पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है.. जिसमें पर्यटकों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है.. वही पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान ने बताया कि टेम्पल पायलट के नाम से संचालित किए जा रहे पैराग्लाइडिंग संचालक द्वारा बिना पर्यटन विभाग से अनुमति लिए ही पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है.. इसके साथ ही उन्हें मौके पर कई खामियां भी मिली है.. जिसके चलते मौके पर ही संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की गई है.. इसके साथ ही पर्यटन मुख्यालय को भी संचालक के खिलाफ कार्यवाही के लिए विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है.. ताकि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके…