देहरादून।।
ऑस्ट्रिलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ऑस्ट्रेलियन नागरिक गिरफ्तार।।।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कर चुका 41 लाख की धोखाधड़ी।।
ऑस्ट्रेलिया कंपनी में नौकरी लगाने का दिया था झाँसा।।।
फर्जी बैंक एकाउंट में डलवाये थे 41 लाख रुपए।।।
शिकायतकर्ता भव्य जैन की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा।।
जाँच के बाद आरोपी जाकिउल्लाह जाहिराहमद पारकर को किया गिरफ्तार।।
पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया फर्जी आधार कार्ड,पैन कार्ड और असली एक्सपायर पासपोर्ट।।
राजपुर पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जुटा रही जानकारी।।