रिपोर्ट-मुकेश बछेती,
पौड़ी
लॉक डाउन शुरू होने के समय से ही ग्रीन जोन में रहा है, इसका पूरा जिला अधिकारी पौड़ी को जाता है, मगर अब बाहर से आने वाले राजनेताओं पर कांग्रेस पार्टी सख्त होती नजर आ रही है, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राजपाल बिष्ट ने भाजपा के नेताओं पर आरोप लगाया है कि ये नेता आसानी से रेड जोन से ग्रीन जोन का सफर आसानी से कर रहे हैं, जिससे कहीं ना कहीं ग्रीन जोन के लिए भी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं, उन्होंने सरकार पर भी आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर देहरादून को ऑरेंज जोन बनाने में तुली है जबकि देहरादून में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आ रही है उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा पार्टी अपने नेताओं किब सोलिहत के हिसाब से देहरादून को ऑरेंज जोन में रख रही है जिसका खामियाजा कहीं ना कहीं ग्रीन जोन को भी उठाना पड़ सकता है तो वहीं स्थानीय लोगों ने भी राजनेताओं की आवजाही पर सवालिया निशान खड़े किए हैं, उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन नेताओं से भी लॉक डाउन का पालन कराए जाना चाहिए वरना ग्रीन जोन कब रेड जोन में बदल जाए किसी को खबर तक नहीं चलेगी।
बाइट1-राजपाल बिष्ठ,नेता कांग्रेस
बाइट2-राजीव खत्री,स्थानीय निवासी
https://youtu.be/QRlHaNI3yvshttps://www.youtube.com/watch?v=8ElEw_4Zu1I&t=3s