मामला सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका
लोकजन टुडे: तनुुुज वालिया:- रूडकी। देहरादून हाईवे पर बीएसएम चौक के पास एक मकान से 2 यूवती समेत 7 लोगो को हिरासत में लिया है। मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा होने की आशंका है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
देहरादून हाईवे पर बीएसएम चौक के पास एक शॉपिंग मॉल के बराबर में एक गली है। गुरुवार रात 10 बजे गंग नहर पुलिस को सूचना मिली इस गली में स्थित एक मकान में कुछ युवक और युवती गए हैं। मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा हो सकता है । इस सूचना पर गंगनहर पुलिस ने मकान पर छापा मारा ।पुलिस को देखते ही मौके पर हड़कंप मच गया ।पुलिस ने मौके से दो युवती और 5 युवकों को हिरासत में ले लिया ।पुलिस की कार्रवाई से गली में लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस इन सभी को गंगनहर कोतवाली ले आई ।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा हो सकता है। मकान से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ हो रही है पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।