

संवाददाता- सुशील कुमार झा
लंढौरा नगर पंचायत के सभासदों ने कस्बे में 132 के वी के विधुत स्टेशन की स्थापना के शासनादेश जारी होने पर खुशी का इजहार किया है ।और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगो को विधुत समस्या से निजात मिलेगी।


प्रेस को जारी बयान में मौजूद सभासदगण ने कहा कि लोक डाउन के दौरान क्षेत्रीय विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मुख्यमंत्री से मिलकर कस्बे 132 के0 वी0 का विधुत स्टेशन की स्थापना का शासनादेश जारी करा दिया है जिसकी मांग लम्बे समय से कस्बे जनता के द्वारा की जा रही थी।जिससे क्षेत्र में बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी ।इसके अलावा ढंढेरा में रेलवे अंडर पास स्वीकृत होने, मिलापनगर व मोहनपुरा में जल निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य,ग्राम डुमनपुरी , मिर्जापुर सादात, मांदाबेला व लालचंदवाला में टँकी का निर्माण कार्य भी स्वीकृत किया गया है।खानपुर में दो राजकीय नलकूप के निर्माण का भी शासनादेश जारी कराया गया है।इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी ।किसानों को इसका लाभ मिलेगा।सभी सभासदो ने मुख्यमंत्री व विधायक चैंपियन का आभार जताया है।