राजीव चावला। लोकजन टुडे, रूद्रपुर।
रूद्रपुर। सी0पी0यू0 रुद्रपुर के संरक्षण में करतारपुर रोड़ उत्तर प्रदेश से तीन पानी मेडिसिटी हॉस्पिटल के पास से होते हुए उत्तराखंड में अवैध खनन (मिट्टी)ले जा रहे बिना नम्बर के ओवर लोड डम्परों को निकाला जाता है और इनपर कोतवाली पुलिस रुद्रपुर और CPU, ARTO रूद्रपुर पूरी तरह मेहरबान है उत्तराखंड सरकार से अनुमति लिए बिना सरकार को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान किया जा रहा है एक दिन मिट्टी रोकने के बाद दुबारा कोई अधिकारी डम्पर रोकने ही नहीं आता। और लगातार अवैध खनन का गोरखधंधा करवाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कोतवाली रुद्रपुर, सी0पी0यू0 रुद्रपुर, ए0आर0टी0ओ0रुद्रपुर को 50000-50000/ पचास पचास हजार रुपए महीना प्रत्येक विभाग को दिया जा रहा है।
जिस कारण इस अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। और एक ही डम्पर का नम्बर कई डंपरों पर लिखा है यानि एक ही नंबर से कई गाड़ी चल रही हैं।और कुश डम्परों पर नम्बर ही नहीं लिखा है इसकी जांच मेडिसिटी हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में देखा जा सकता है।इस मामले की जांच किसी उच्चाधिकारी से कराई जाए और औचक निरीक्षण करवाया जाए।
अगर यह सब भेजी गईं रिपोर्ट ग़लत हैं तो कार्यवाही डंपरो पर अब तक क्यों नहीं की गई।
क्यों अबतक सीज़ नहीं किया गये डंपर।