कैबिनेट मंत्री का ड्राइवर बता कर ठगी करने वाला धरा, पंचायती राज विभाग में नौकरी लगवाने के लिए माँगे थे पाँच लाख..

Share your love

रिपोर्ट-अवनीश पाल

देहरादून…

कैबिनेट मंत्री का ड्राइवर बता कर धोखाधड़ी करने वाला धरा।।

पंचायती राज विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर कर रहा था ठगी।।

कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति का दिया था झाँसा।।

नौकरी लगाने के नाम पर पाँच लाख की थी माँग।।

किच्छा निवासी रवि से ऐंठ चुका था अब तक 4 लाख 30 हजार रुपये।।

बकाया 70 हजार रुपए की रकम लेने पहुँचा था ISBT ।।।

शिकायतकर्ता रवि की सूझ बूझ से पकड़ा गया शातिर ठग।।

आरोपी अरविंद विकासनगर का है रहने वाला।।।

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का ड्राइवर बता कर पंचायती राज विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को आज ISBT पर उस वख्त धरदबोचा गया. जब वो रवि से 70 हजार बकाया रकम लेने पहुंचा था.. आपको बता दे कि किच्छा निवासी रवि को विकासनगर के रहने वाले अरविंद ने खुद को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय का ड्राइवर बता कर नौकरी लगवाने का झाँसा दिया था.. जिसकी एवज में पाँच लाख की माँग रखी थी.. जिसमें से 4 लाख 30 हजार पूर्व में ही ले चुका था और बाकी के 70 हजार न मिलने पर लगातार दबाव बना रहा था.. वही जब रवि को शक हुआ तो उसने कैबिनेट मंत्री के PRO से संपर्क किया.. तो पता चला कि इस नाम का कोई ड्राइवर मंत्री के यहाँ है ही नही.. जिसके बाद जाल बिछा कर आरोपी को बकाया रकम देने के लिए ISBT बुलाया गया.. जहाँ मंत्री के PRO की मौजूदगी में आरोपी को धरदबोच लिया गया.. वही किच्छा निवासी रवि की तरफ से पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी गई है.. ताकि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *