देहरादून 21 जुलाई 2020, कोरोना महामारी जैसे जैसे अपने पैर पसार रही है वैसे वैसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा टैस्टिंग छमता भी बढ़ाई जा रही है , जँहा एक ओर सरकार के द्वारा अपनी कई नई टेस्टिंग लैब की शुरुआत की है वंही निजी लैब को भी टेस्ट करने की अनुमति दी है .. इसके साथ ही समय की बचत व समाज मे इसके फैलाव को रोकने के लिए आईसीएमआर की गाईड लाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा देश के चिन्नहित 31 रेड जोन से आने वाले सभी लोगो के एन्टीजन टेस्ट किये जा रहे है । वंही देहरादून की बात करें तो 13 जुलाई से इस टेस्ट की शुरुआत की गई थी। अब तक देहरादून जनपद में आने वाले ऐसे लोगो के 775 एन्टीजन टेस्ट किये गए है जिसमे से 27 लोग पॉजिटिव आये है जिनका कोविड केयर सेन्टर में उपचार चल रहा है।
वंही इस सम्बन्ध में देहरादून के जिला सर्विलांस अधिकारी कोविड केयर डॉ राजीव दीक्षित का कहना है इस टेस्ट से काफी सहूलियत हुई है। इसकी खास बात ये है कि इसकी टेस्ट रिपोर्ट 15 से 20 मिनट के बीच आ जाती है जिससे प्रदेश में आने वाले यात्री को भी ज्यादा दिक्कत नही होती और समाज मे संक्रमण के फैलने का खतरा भी टल जाता है, इस टेस्ट को करने के लिए एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जाता है। साथ ही डॉ दीक्षित ने बताया जल्द ही जिले के अन्दर कम्युनिटी में भी इसकी शुरुआत पीओसी के जरिये की जाएगी।
डॉ राजीव दीक्षित, जिला सर्विलांस अधिकारी, कोविड केयर देहरादून