तनुज वालिया, लोकजन टुडे हरिद्वार
हरिद्वार ज्वालपुर कोतवाली ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए बड़ी छापेमारी की जिसमे पुलिस को बड़ी सफलता भी हासिल हुई है
पुलिस ने ये छापेमारी लोधा मंडी स्थित मकान में की जो सिटी काम्प्लेक्स, इनडोर स्टेडियम हरिद्वार के कोच सुमन कुमार के घर पर की … छापेमारी में चौकाने वाली बात ये रही कि पुलिस छापेमारी किसी गुंडे बदमाश के लिए नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध खेल कंपनी योनेक्स का नकली सामान और अन्य सामग्री के लिए की गयी दरअसल पुलिस को कंपनी के कुछ लोगो ने शिकायत की थी कि योनेक्स कंपनी का नकली सामान हरिद्वार में बनाया जा रहा है और इसका मास्टरमइंड कोई और नहीं बल्कि कोच सुमन कुमार है इसी शिकायत के चलते आज ज्वालापुर पुलिस ने कोच साहब के घर पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में योनेक्स कंपनी का नकली सामान जब्त कर लिया है और कोच के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।