कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पहाड़ के युवा भी अब अपनी भागीदारी देने लगे हैं,ये युवा अपने घरों में ही मास्क बनाकर अपने गांव और आसपास के गांव में ही निषुल्क ही मास्क वितरित कर रहे हैं..
पौड़ी से 24 किलोमीटर दूर स्थित तेडी गांव में रहने वाले युवाओं ने इसकी पहल शुरू कर दी है इन युवाओं को कच्चा माल नेहरू युवा केंद्र द्वारा दिया जा रहा है, कच्चे माल से बने मास्को को बनाकर ये युवा निशुल्क ही गाँव और अपने आसपास के क्षेत्रों में वितरित भी कर रहे हैं इस मुश्किल घड़ी में युवाओं को यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है,मास्क बनाने वाली युवा कुमारी भावना ने बताया कि वह कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से ही मास्क बनाने का काम कर रही है और वह हर दिन 90 से 100 मास्क बनाकर निशुल्क ही अपने आसपास वितरित कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि अगर प्रशासन द्वारा उनसे मास्को की डिमांड की जाती है तो इसके लिए भी वे तैयार हैं युवाओं का इस तरह का प्रयास कोरोना संक्रमण में विजय दिलाने में निश्चित ही कारगर सिद्ध होगा।