कोरोना फाइटर को किया जा रहा सम्मानित

रिपोर्ट मुकेश बछेती

https://youtu.be/4IMURju5iUg

वैसे तो पुलिस महकमा पूरे साल भर ही लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगा रहता है,मगर लॉक डाउन के समय कोरोना महामारी के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए यहा महकमा अपना अलग ही रूप आमजन के सामने पेश कर रहा है,

इस समय पुलिस में महकमा लोगों को जागरूक करके कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बता रहे हैं,तो इसके साथ ही पुलिस के ये जवान सैनिटाइजर के प्रयोग सहित मास्क का प्रयोग के लिए भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं,यह महकमा जो 24 घंटे लोगों से रूबरू होता है और इन लोगों में ही कोरोना संक्रमण का डॉक्टर के बाद सबसे अधिक फैलने की संभावना रहती है इसके बावजूद भी ये बिना किसी फिक्र के जन सेवा में लगे रहते हैं इसी जनभवना को देखते हुए आज ब्लॉक मुख्यालय पाबौ में लोगों द्वारा पुलिस को फुलगूच भेंटकर फूलों की वर्षा करके सम्मानित किया गया। यह सम्मान इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह लोग अपने परिवार से दूर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अति अहम भूमिका इस समय दे रहे हैं जो वाकई में काबिलेतारीफ है भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *