ब्रेकिंग रुड़की- आज सुबह रूड़की के शेरपुर स्थित वेदांतम के कोरोना राहत कैंप में ठहरे एक मजदूर की मौत हो गयी । सूत्रों के मुताबिक आज सुबह जब मजदूर टहल रहा था, अचानक उसके सीने में तेज़ दर्द हुआ, और उसकी मौत हो गयी । वैसे तो मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, पर मौत के कारण को स्पष्ट करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े मैं लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है । 48 वर्षीय मजदूर अलीगढ़, उत्तर प्रदेश का निवासी है ।