रिपोर्ट सैयद शकूर
कॅरोना वायरस – बारिश में भी नगर निगम की टीम कर सेनिटाइज
सहारनपुर।कोरोना वायरस की महामारी के बीच सहारनपुर का जिला प्रशासन जनता की सेवा में लगा हुआ है। लॉक डाउन के दौरान जहां एक और भूखे लोगों की खाने की व्यवस्था की जा रही है ।वहीं नगर निगम की टीम लगातार कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर दुकानों व मकानों को सेनिटाईज़ करने में जुटी हुई है। शुक्रवार की सुबह से ही हो रही बारिश के बावजूद नगर निगम की टीम द्वारा सेनिटाइजर किया जा रहा है। इस काम में दमकल विभाग की टीम भी उनका पूरा साथ दे रही है।