लो जी यहां तो घटना से पीछा नहीं छूटता और दूसरी गले पड़ जाती है कुछ ऐसा ही मामला देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित होटल में घटना घटित हुई जंहा होटल की गंभीर लापरवाही उजागर हो गयी अभी कुछ दिन पूर्व एक महिला जो स्पेन से देहरादून पहुंची थी जिसके बाद वह राजपुर रोड स्थित फोर पॉइंट होटल में रुकी जिसकी सूचना होटल ने स्वास्थ्य विभाग को भी देनी जरूरी नहीं समझी जबकि कोरोना वायरस का संक्रमण उस वक्त काफी जोर-शोर से फैला हुआ था होटल की लापरवाही का खुलासा हरियाणा में हुआ जब उक्त महिला तबीयत बिगड़ी जिसके बाद जांच में पता चला कि उक्त महिला को कोरोना वायरस पॉजिटिव है जिसके बाद उक्त महिला की ट्रैकिंग देखी गई कि देश में वो कहां कहां गई है और किन लोगों के संपर्क में आई है सभी की तलाश के चलते पता चला कि देहरादून स्थित राजपुर रोड महिला रुकी थी जिसके बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उक्त होटल की आवाजाही बंद कर दी और स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट मोड में डाल कर उन सभी लोगों को ट्रैक करने के लिए कहा गया जिनके संपर्क में उक्त महिला आई थी… बहराल उक्त पूरा होटल का स्टाफ सेल्फ आइसोलेशन मोड में चला गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर सभी के सैंपल कलेक्शन भी कर लिया है और जांच के लिए भेज भी दिए गए हैं वैसे अगर देखा जाए तो जनपद देहरादून में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव केवल तीन ही प्रकरण है.