देहरादून ।।
गरीब लोगों को सस्ती दवाएं मुहैया करवाने का लक्ष्य।।
साथ ही सड़कों पर घूमने वाले जानवरों का भी रखते है ख्याल।।
राज सुरी कांवली रोड पर चलाते है मेडिकल स्टोर ।।
प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का पूरी तरह से कर रहे पालन।।
आज भी दुनिया मे मानवता बरकरार है ये इस कोरोनो वायरस के चलते हुए लॉक डाउन में साबित हो गया है इस लड़ाई में देश का हर सख्स किसी न किसी तरह से अपनी भूमिका निभा रहा है कुछ प्रधानमंत्री की अपील पर लॉक डाउन का पालन कर के तो कुछ लावारिस जानवरों का पालन पोषण करके ऐसे ही एक व्यक्ति है राज सुरी जो देहरादून के काँवली रोड पर मेडिकल स्टोर चलाते है जो इस महामारी में गरीब लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाते है साथ ही सुबह और शाम को सड़क पर घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स और गाय को चारा खिलाने निकलते है ऐसे पशु प्रेमियों को देख कर बेहद खुशी भी होती है जो इस कलयोग मे भी मानवता को जिंदा रखे हुए है