कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में उत्तराखंड राज्य केरल, ओडिशा के पश्चात तीसरे स्थान पर है। जबकि और राज्यों में इसके बढ़ने की दर तेज़ है जैसा कि देश की राजधानी दिल्ली हो या फिर महाराष्ट्र इनकी दर प्रतिदिन के लिहाज़ से काफी है.. उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले दुगने होने की दर, 26.6 दिनों में है। जबकि अन्य प्रदेशो में इसकी दर कही अधिक है वही पौड़ी गढ़वाल के लिए अच्छी खबर। पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों के दौरान किसी ताजा मामले की नही आई पॉजिटिव रिपोर्ट…
कोविद 19 के संक्रमण की दर रोकने में उत्तराखंड तीसरा राज्य बना