सुपर एक्सक्लुसिव! तनुज वालिया: लोकजन टुडे:- हरिद्वार:-
वैसे तो आपने आम सांप के बारे अमूमन सभी ने सुना और देखा है लेकिन क्या आपने उड़ने वाला सांप देखा या सुना है जी हां सही सुना आपने उड़ने वाला सांप आज तक जो आपने किस्से कहानियो या फ़िल्मी पर्दो पर इस उड़ता हुआ देखा होगा लेकिन ये सच है कि उड़ने वाला सांप होता है इसका जीता जागता नज़ारा बना हरिद्वार का वन प्रभागीय क्षेत्र, इस सांप को जिसने भी देखा वो हैरान हो गया जिसकी सुचना वन विभाग को दी गयी ये सांप आम सांपो से बिलकुल अलग है जो हवा में उड़ता है और बेहद जहरीला होता इस बेहद जहरीले सांप का नाम टीन कैट है जो आज हरिद्वार जिला प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय के पास देखने को मिला जिसकी सुचना के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया इस सांप के होने की सूचना मात्र से ही वन विभाग में भी हड़कंप मच गया हर किसी को यही खतरा लगा कि कहीं यह सांप उड़कर उन पर हमला न कर दे इस सांप को पकड़ने में वन विभाग को भी पसीने आ गए आपको बता दें कि इस विशेष सांप में जान लेने की अचूक क्षमता होती है यही कारण है कि इसे पकड़ने में भी बेहद सावधानी बरती गई वन विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल इस सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है लेकिन इस सांप की प्रजाति पहली बार यंहा देखने को मिली है जो काफी चौकाने वाली भी है