काली पट्टी बांधकर जताया विरोध……
रुद्रपुर। AIRF के आह्वाहन पर आज एन ई रेलवे मजदूर यूनियन इज़्ज़तनगर मंडल की काठगोदाम शाखा के सभी कर्मचारियों ने DA/DR फ्रीज़ एवं श्रम कानून में बदलाव के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध दिवस मनाया।
इस मौके पर काठगोदाम शाखा के संयुक्त मंत्री राम औतार पाल, युवा सदस्य सुनील कुमार,कूदय सिंह, हरपाल सिंह, देबेंद कुमार, शकील हुसैन, राम लेख समेत इत्यादि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
विरोध में सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखते हुए प्रदर्शन किया गया।