कोरोना की नोडल अफसर बनाई गई भारत सरकार की एक महिला अधिकारी को क्वारंटीन किया गया है। आपको याद दिला दें कि यह वहीं होटल है जहां अभी कुछ दिनों पूर्व स्पिन से एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया यह महिला गुडगांव की रहने वाली थी जहां उनकी तबीयत अचानक से खराब हुई जिसके बाद पता चला कि दून होटल 4 पॉइंट में रुकी थी अब एक और नया मामला आने से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए भारत सरकार द्वारा कोरोना नोडल अफसर बनाई गई इस महिला को भी क्वारंटीन किया गया है सूत्रोंं के अनुसार भारत सरकार द्वारा इस महिला अधिकारी को कोरोना नोडल अधिकारी बनाकर भेजाा गयाबनाकर भेजा गया था यह महिला अधिकारी भी दून के फोर प्वाइंट होटल मेंं रुकी थी जिस दौरान स्पेन सेेेे आई महिला इस होटल में रुकी थी.. स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़नी लाजमी है एक के बाद दूसरा मामला स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ाने के लिए काफी है..