लोकजन टुडे, देहरादून : तेज आंधी और बारिश के कारण दून से जाने वाली दो ट्रेनों समय पर रवाना नहीं हो सकी। दून – हावड़ा को करीब चार घंटे व उपासना एक्सप्रेस ( दून – हावड़ा) को डेढ़ घंटे के लिए रि शेड्यूल किया गया।
दून स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल ने बताया कि खराब मौसम के कारण दून – हावड़ा ट्रेन को देर रात 12 : 30 बजे लिए रि शेड्यूल किया गया है, जबकि ट्रेन का निर्धारित समय रात 8 बजे का है। वहीं, उपासना एक्सप्रेस ( दून – हावड़ा) को भी करीब डेढ़ घंटे की देरी से रात 23:30 बजे के लिए रि शेड्यूल किया गया। बताया कि किसी ट्रेन को रद्द या रुट डायवर्ट नहीं किया गया है। खबर लिखे जाने तक उपासना एक्सप्रेस रवाना नहीं हो सकी थी। बता दें कि उपासना एक्सप्रेस बुधवार व शनिवार को चलती है।