रिपोटर प्रवीण सैनी
सुबह से ही गन्ना से लदे वाहनों की भारी भीड़ कस्बे में उमड़ पड़ी। इन वाहनों की वजह से नगर में रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली की पुलिस ने मिलकर्मियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।
इस समय चीनी मिल के पेराई सत्र का अंतिम समय चल रहा है। लिहाजा किसान जल्दी से जल्दी गन्ना छीलकर मिल में आपूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं। मिल रोज गेट पर करीब 35 से 40 हजार कुंतल गन्ने की खरीद का इंडेंट गन्ना समिति को जारी कर रहा है। परंतु दो दिन से बरसात होने के कारण किसान न तो गन्ने की छिलाई नहीं कर पा रहे थे। जो गन्ना पहले से छिला पड़ा था, उसे बारिश के कारण वह मिल में भी नहीं आ पा रहा था। बारिश बंद होने पर ही आज सुबह ही किसान अपने वाहनों में गन्ना लादकर चीनी मिल पहुंच गए। जरुरत से ज्यादा वाहनआने के कारण रेलवे फ्लाईओवर के ऊपर जाम लग गया। फ्लाईओवर से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी, कस्बा चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल व कोतवाली की महिला दारोगा डिम्पल जोशी तत्काल पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहनों को इधर, उधर कराना शुरू किया। करीब दो घंटे के बाद वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया जा सका। चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक पवन ढींगरा ने बताया कि गन्ने की अधिक आवक के बाद तोल में तेजी लाकर सारी खरीद कर ली गई हे। फिलहाल कोई समस्या नहीं है।