प्रवीण सैनी लक्सर
लक्सर के अकोढा कला गांव में दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया था आज सुबह गांव का ही एक युवक गांव के ही दूसरे युवक को तमंचा लेकर गोली मारने पहुंच गया लेकिन जैसे ही इस बात का पता आसपास के लोगों को चला तो लोग युवक पीछे दौड़ पड़े युवक ने अपने पीछे आती भीड़ को देखकर घबरा गया और वह तमंचा छोड़कर फरार हो गया लोगों की भीड़ ने युवक की जान तो बचा ली लेकिन आरोपी युवक भागने में कामयाब हो गया पूरी घटना की जानकारी तत्काल ही लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन पर गिरे तमंचे को बरामद कर लिया गया पीड़ित युवक की ओर से लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी गई है लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है मामले की छानबीन की जा रही है जल्दी ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
अविनाश वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर