लोकजन टुडे :- देवप्रयाग:- ब्लाक मुख्यालय हिंडोलाखाल के निकटवर्ती गावों की जनता गैस की किल्लत झेलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के अनुसार चंद्रवदनी गैस एजेंसी अंजनीसैण द्वारा गैस की लगातार कम आपूर्ति किये जाने से बड़ी संख्या मे उपभोक्ता ईंधन की कमी से जूझ रहे हैं। शादियों के सीजन के चलते लोग जंगल से लकड़ी काटने को मजबूर हैं।
हिंडोलाखाल के आस पास स्थित दयूका बागी, गोसिल, पलेठी ,डांडा ,गहड़, कांडी, दुरोगी, छाम, थापला, पंवारगाँव आदि में पिछले डेढ़ माह से गैस की सीमित आपूर्ति से बड़ी संख्या में उपभोक्ता ईंधन की समस्या से जूझ रहे हैं। मिट्टी तेल की आपूर्ति भी बंद होने से गैस से वंचित ग्रामीण जंगलो से लकड़ी काटकर लाने को मजबूर हैं।ब्लाक प्रमुख जयपाल पंवार का कहना है अंजनीसैण गैस एजेंसी द्वारा मांग के मुताबिक़ गैस उपलब्ध न कराये जाने से लोगों की दिक्कते बढ़ी हैं। युवा समाजसेवी आशीष पंवार का कहना है कि यदि जल्दी ही क्षेत्र में गैस की सामान्य आपूर्ति नहीं बनाई जाती तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन को मजबूर होगी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि डॉ0 जे पी उनियाल, कमलसिंह भंडारी ,मातबरसिह, कौसा भट्ट आदि ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को गैस उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।उधर चंद्रवदनी गैस एजेंसी प्रबंधक शूरवीरसिह कठैत का कहना है कि रोस्टर के मुताबिक़ हिंडोलाखाल के निकटवर्ती गाँवो में इस महिंने की गैस आपूर्ति की जा चुकी है। जिन उपभोक्ताओं को गैस नहीं मिल पायी है उन्हें मई में गैस उपलब्ध करा दी जायेगी।