

देहरादून | 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व आयुष्मन्त्री डॉ हरक सिंह रावत ने प्रदेश की जनत को संबोधित करते हुए कहा कोरोना महामारी की बजह से प्रधानमंत्री के आवाहन पर कल सभी लोग अपने घरों में रहकर योग दिवस मनाएंगे| इस मौके पर डॉ हरक सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड योग की धरती है| प्रधानमंत्री के प्रयास से आज योग पूरी दुनिया मानती है इसलिए कल 21 जून ही नही बल्कि स्वस्थ रहने के लिए हर दिन योग करें और निरोग रहें |
।https://youtu.be/ZVxK00BMris