

सुशील कुमार झा
लंढौरा। एक सप्ताह पहले चोरी हुई ट्राली का अभी तक कोई सुराग नही मिला है। पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी चोरी का मुकदमा दर्ज नही हो रहा है ओर न ही पुलिस तहरीर लेने को राजी है।
कस्बा निवासी अमीर आलम रोज की भांति बिजलीघर के सामने अपनी खाली ट्राली खड़ी करता था ।एक सप्ताह पहले 24 मई की देर रात ट्राली चोरी हो गयी।सुबह होने पर जब अमीर आलम को ट्राली चोरी का पता चला तो सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मामले में कोई दिलचस्पी नही दिखाई।उल्टे अमीर आलम से ट्राली का रजिस्ट्रेशन मांग लिया।चौकी से लेकर कोतवाली तक अमीर आलम मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगा चुका है ।लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है। चौकी प्रभारी रणवीर सिंह का कहना है कि ट्राली चोरी की जानकारी मिली है पुलिस ट्राली की तलाश में जुटी है।