दिवस के उपलक्ष्य में चमन लाल महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मीरा चौरसिया ने किया। प्रतियोगिता की थीम ‘संरक्षित पर्यावरण तो सुरक्षित हम’ थी। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष की मीनाक्षी पाल तथा चंद्रकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय वर्ष के दीपा द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष की किरण तथा कुलदीप संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता कि निर्णायक संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता रानी रही।प्रतियोगिता संयोजक डॉ मीरा चौरसिया ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। उन्होंने कहा कि मानवीय गतिविधियों से हमारा पर्यावरण बहुत प्रदूषित हो चुका है यहां तक कि इसके कारण कई प्रजातियों का अस्तित्व ही संकट में पड़ गया है। हम सबका का दायित्व है कि हम अपने पर्यावरण को बचाने के लिए तन मन धन से सहयोग दें यदि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है तभी पृथ्वी पर जीवन भी सुरक्षित रहेगा।