देहरादून।।
छात्रवृत्ति घोटाले के मामलें में तीन मुकदमें दर्ज ।।
सरस्वती इस्टीट्यूट के संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा।।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त की थी छात्रवृत्ति की रकम।।
एसआईटी की अब तक कि जाँच में अड़तीस लाख उन्नासी हजार का किया गबन।।
संस्थान द्वारा समाज कल्याण विभाग से 2014-2015 में प्राप्त की थी रकम।।
SIT के जाँच अधिकारी आदित्य सैनी की शिकायत पर बसंतविहार थाने में हुई FIR।।
पटेलनगर कोतवाली में भी छात्रवृत्ति घोटाले के मामलें में दो मुकदमे किए गए दर्ज।।