रिपोर्ट प्रवीण सैनी


लक्सर के मुबारिकपुर अलीपुर गांव के एक किसान परिवार की बेटी ने गरीबों की in ezमदद करने व समाज सेवा करने का बीड़ा उठाया है इस लड़की ने अभी तक लॉक डाउन में अपने आपको व्यस्त करने के लिए सिलाई मशीन का सहारा लिया और मास्क बनाना शुरू किया यह लड़की अभी तक 1500 मास्क बना कर गरीबों में वितरण कर चुकी है हमने आज इस लड़की से मुलाकात की रितिका चौधरी पुत्री अनिल चौधरी ने बताया कि हर रोज टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही लोगों द्वारा की गई मदद को देखते हुए उसके दिमाग में एक आईडिया आया की घर बैठकर वह भी लोगों की सेवा कर सकती है उसने इस मामले में अपने मम्मी पापा से बात की उसके मम्मी पापा और टीवी चैनलों से मिली प्रेरणा के आधार पर रितिका चौधरी ने मास्क बनाना शुरु कर दिया शुरु शुरु में तो उसे कुछ अड़चनें आई कैसे सामान का उपलब्ध न होना सिलाई ठीक से न कर पाना लेकिन अब यह इसके लिए सामान्य प्रक्रिया बन गई उसने इस मामले में अपने परिवार के लोगों से भी बात की सभी ने उसका हौसला अफजाई किया और रितिका ने मास्क बनाकर गरीब लोगों को बांटना शुरू किया रितिका चौधरी गांव के एक किसान परिवार में पैदा हुई और बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है रितिका चौधरी का कहना है कि उसने अभी तक 1500 मास्क बनाकर वितरण कर दिए हैं रितिका ने बताया कि जब तक मेरा देश पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाता तब तक वह मास्क बनाकर गरीब लोगों में वितरण करती रहेगी
रितिका चौधरी