

रुद्रपुर। राशन किट घोटाले के मामले के बाद अब कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ ने यह आरोप लगाया है कि प्रशासन के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से व्यापारी और अधिकारी अपना पेट भरने का काम कर रहे हैं।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ ने यह भी कहा कि जो किट व्यापारी ₹800 और ₹710 में जिला प्रशासन को दे रहे हैं यही राशन किट कुछ व्यापारियों के द्वारा 600 रुपये और 625 रुपये के बीच व्यापारी देने को तैयार हैं।