ब्रेकिंग लोकजन टुडे
रिपोर्ट फैसल खान
लोकजन टुडे/लखनऊ-मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और मौलाना कल्बे जवाद ने भी मुसलमानों से अपील की है कि हो सके तो जुमे की नमाज़ और बाक़ी नमाज़ कुछ वक्त के लिए घरों में ही पढ़ी जाए,कोरोना वायरस के चलते हालात को मद्देनजर रखते हुवे मुसलमान उलेमाओं का ये फ़ेंसला बहुत ही अहम और काबिल ए तारीफ़ माना जा रहा है..