दून पुलिस ने ड्रोन की मदद से रखी शहर पर नजर..आप भी देखिए रात 9 बजे का नजारा…
रिपोर्ट अवनीश पाल


देहरादून।।
दून शहर पर ड्रोन से भी रखी जा रही नजर।।
अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की ली गई मदद।।
चौक चौराहों पर पुलिस तैनात तो आसमान से ड्रोन रख रहा नजर।।
पुलिस के लिए मददगार साबित हो रहा ड्रोन।।
चप्पे चप्पे पर नजर रखने में मिल रही मदद।।
रात 9 बजे कैसा दिख रहा था आपका शहर देखिए ड्रोन की नजरों से।।