लोकजन टुडे: चकराताः तहसील प्रशासन व छावनी प्रशासन चकराता द्वारा छावनी बाजार में आज दोबारा पालीथिन के विरुद्ध सघन अभियान चला कर आधा दर्जन से ज्यादा व्यापारियों के चालान कर पालीथीन जब्त की गई।
आज सुबह तहसीलदार व सेनेट्री इंस्पेक्टर चकराता के नेतृत्व में छावनी व तहसील प्रशासन द्वारा छावनी बाजार में औचक छापेमारी कर 5 किलो से ज्यादा पालीथिन जब्त कर 11 व्यापारियों के चालान किये छापेमारी के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।
आज सुबह तहसील व केंट प्रशासन चकराता लाव लश्कर के साथ छावनी बाजार पहुंचा जहाँ उन्होंने बाजार स्थित दुकानों से पालीथिन डिस्पोजेबल ग्लास प्लेटें चम्मच आदि जब्त कर 250 व 500 रुपये के चालान किये। चालान व पालीथिन जप्ती की कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने कहा कि आज व्यापारियों को चालान कर पालीथिन प्लास्टिक ग्लास प्लेटें चम्मच आदि प्रयोग न करने की सख्त चेतावनी दी है कहा कि पुनरावृत्ति करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने बाजार में दुकानों के बाहर सामान लगाने वाले व्यापारियों को भी चेतावनी दी।
इस दौरान तहसीलदार चकराता के एस नेगी सेनेट्री इंस्पेक्टर केंट सुरेश सिह जायडा पटवारी राधेश्याम बिजल्वाण प्रदीप कुमार विपिन आदि शामिल रहे।