LokJan Today(देहरादून):
थाना पुलिस के लिए ठेंगे पर अधिकारियों के आदेश।।।
पुलिस की लापरवाही से मिली गैंगेस्टर के आरोपी को जमानत।।।
डालनवाला पुलिस ने मामलें में बरती थी लापरवाही।।
DG अशोक कुमार ने DIG गढ़वाल, देहरादून को सौंपी मामलें की जाँच,माँगी रिपोर्ट।।
दरसल मामला भूमाफिया रविकांत किरयाना से जुड़ा है. जिस पर एक नही दो नही बल्कि दर्जनों मुकदमें चल रहे है… जिनमें बलबीर रोड स्थित जज क्वार्टर घोटाला,स्टाम्प घोटाला,राजेश सूरी हत्याकांड, सात हजार बीघा अंगेलिया हाउसिंग सहित अरबो खरबों की सरकारी संपत्तियों को खुर्द बुर्द करने के मामलें न्यायालय में चल रहे है. उसके बावजूद पुलिस ने उच्च न्यायालय को इन तमाम मुकदमों से अवगत नही कराया.. जिसका नतीजा ये रहा कि आरोपी रविकान्त किरयाना को आसानी से उच्च न्यायालय से जमानत भी मिल गई.. इतना ही नही डालनवाला पुलिस दौरा ही भूमाफिया रविकान्त पर गैंगेस्टर की कार्यवाही भी की गई थी.. जिसमें आरोपी को 27 मई 2019 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.. लेकिन भूमाफिया रविकांत किरयाना के बेटे के द्वारा उच्च न्यायालय में फर्जी शपथ पत्र देकर रविकांत किरयाना की 16 दिसंबर 2019 को जमानत करवा ली गई..हालाँकि सवाल मित्र पुलिस की कार्यशैली पर भी उठ रहे है कि उच्च अधिकारियों के लिखित आदेश मिलने के बाद भी डालनवाला पुलिस ने आखिर किसके दबाव में आरोपी के खिलाफ पैरवी नही की …
वही भूमाफियाओं से जुड़े तमाम मामलों में पैरवी कर रही आवेदिका के मुताबिक अरबों खरबों की सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द करने वाले भूमाफियाओं से अब रीटा सूरी को भी जान का खतरा बना हुआ है..