अभिषेक सिन्हा, देहरादून लोकजन टुडे :
अभी तक जो मामला सामने आ रहा था वो ये था कि शादी समाहरोह में दलित युवक की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी कि उसने स्वर्ण जाति के शादी के समारोह में उन सभी के साथ मिलकर खाना खा लिया और इस बात से नाराज सवर्ण जाति के लोगो ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और उसके कुछ समय के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और उसकी मौत हो गयी लेकिन इस कहानी में सबसे चौकाने वाली बात ये भी कि उक्त दलित व्यक्ति की मौत नशे की अधिकता के कारण हुई न की मारपीट की घटना से जी हां विश्वस्त सूत्र बताते है कि हॉस्पिटल में उक्त दलित युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर्स को तो ये भी नहीं पता था कि उक्त दलित युवक का मारपीट का इलाज चल रहा है
सूत्र बताते है कि उक्त दलित युवक की मौत का कारण अधिक मात्रा में शरीर में नशे का पाया जाना था जिसकी वजह से युवक की मौत हुई और इस बात को डॉक्टर्स ने भी ऑफ रिकॉर्ड माना भी है लेकिन इस बात का खुलासा युवक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद होना तय मन जा रहा है लेकिन भले ही मौत का कारन नशे की अधिकता हो लेकिन आज के समाज में जो उस शादी में घटना घटित हुई वो वाकई में हमारे समाज को शर्मसार करने वाली है इस घटना की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए कठोर से कठोर कानून का होना अतिआवश्यक है आज दलित युवक की जान चली गयी भले ही कारण कुछ भी रहा हो लेकिन वह अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला युवक था। दलित का जुर्म सिर्फ इतना था कि उसने स्वर्ण जाति के लोगो के साथ बैठकर खाना खाया और बदले में स्वर्ण जाति के लोगो ने उक्त युवक को इतना पिटा तभी शायद कुछ ऐसा गुजरा जो आज हमारे बीच नहीं है