देहरादून।।
दून की जिद्दी जनता पुलिस के लिए बनी मुसीबत।।
लॉक डाउन के आदेशों बाद भी सड़कों पर उमड़ रहे लोग।।
लोगों को समझा पाना पुलिस के लिए मुसीबत।।
हर व्यक्ति अस्पताल और इमरजेंसी काम का दे रहा हवाला।।
ऐसे में 31 मार्च तक कैसे लॉक डाउन रहेगा दून बड़ी चुनौती।।
आम जनता को समझा पाना हो रहा बेहद मुश्किल।।
किशन नगर चौक,पण्डितवाड़ी सहित शहर भर में पुलिस ने लगाई बेरिकेटिंग।।
आने जाने वालों से पूछताछ के बाद ही भेजे जा रहे लोग।।